Q. 1: कौन सा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म अब ख़रीदे, बाद में भुगतान करें (BNPL) अवधारणा से जुड़ा हुआ हैं?


पेपल

वेनमो

आफ्टरपे 

जेले


Answer- C


Q. 2: मोबाइल भुगतान में टोकेनाइजेशन शब्द का क्या अर्थ हैं ?


भौतिक मुद्रा को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तन

संवेदन भुगतान जानकारी को एन्क्रिप्ट 

क्रेडिट कार्ड के वर्चुअल रिप्रजेंटेशन बनाना

NFC का उपयोग करके संपर्क रहित लेन-देन


Answer- B


Q. 3: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि में सामान्यतः लेन-देन के लिए QR कोड को स्कैन करना शामिल हैं?


कॉन्टैक्टलेस कार्ड

मोबाइल बैंकिंग

क्रिप्टोकरेंसी

QR कार्ड भुगतान 


Answer- D


Q. 4: मोबाइल भुगतान के सन्दर्भ में संपर्क रहित भुगतान का क्या अर्थ हैं ?


मोबाइल डिवाइस का उपयोग किये बिना भुगतान करना

भुगतान टर्मिनल के साथ भौतिक संपर्क के बिना करना 

मोबाइल ऐप में संपर्क सूची के माध्यम से भुगतान करना

ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर


Answer- B


Q. 5: निम्न में से कौन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा संभावित जोखिम हैं ?


सीमित पहुँच

कम सुविधा

फिशिंग अटैक 

कम ब्याज दर


[adsforwp id=”9889″]


Answer- C


Q. 6: RTGS में धन का सम्प्रेषण कब प्रोसेस होता हैं ?


घंटे भर में

दैनिक

तुरंत रूप से 

साप्ताहिक


Answer- C


Q. 7: भारत में नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा डिजिटल भुगतान शुरू किया गया था?


एप्पल पे

वीचैट पे

अली पे

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) 


Answer- D


Q. 8: मोबाइल भुगतान में मोबाइल POS(पॉइंट ऑफ़ सेल ) की क्या भूमिका हैं?


मोबाइल फ़ोन सेटिंग प्रतिबंधित करना

भौतिक दुकानों पर भुगतान करने के लिए 

मोबाइल नेटवर्क प्रदाता का ग्राहक सेवा के

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्लेटफार्म


Answer- B


Q. 9: निम्न में से कौन सा एक P2P डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म का उदाहरण नहीं हैं?


PayPal

Venmo

Apple Pay

Google Pay


Answer- B


“आप Vacancy Guru पर RSCIT Assessment 5 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”


Q. 10: किस प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा यूजर्स को उनके मोबाइल डिवाइस के साथ चित्र खींचकर चेक जमा करने की अनुमति देती हैं ?


मोबाइल बैंकिंग

 इंटरनेट बैंकिंग

ई-कॉमर्स बैंकिंग

वर्चुअल बैंकिंग


Answer- A


Q. 11: इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को कहा जाता हैं?


ऑनलाइन बैंकिंग

नेट बैंकिंग

ई -पे

SBI कनेक्ट


[adsforwp id=”9889″]


Answer- B


Q. 12: ऑनलाइन बैंकिंग में वर्चुअल कार्ड का उद्देश्य क्या हैं ?


ऑनलाइन खरीदारी के लिए भौतिक क्रेडिट कार्ड

सुरक्षित लेन-देन के लिए एक अस्थायी डिस्पोज़

एक कार्ड जिसका उपयोग विशेष से आभासी वास

पारम्परिक बैंक कार्ड का डिजिटल रिप्रेजेंट करना


Answer- D


Q. 13: RTGS प्रमुखतः निम्न लिखित रेंज में राशि के हस्तांतरण के लिए उपयोग होता हैं ?


छोटे लेन-देन से 10,000 तक

10,000 और 1 लाख रूपए के बीच के माध्यम लेन-देन के लिए

2 लाख रुपये से ऊपर बड़े लेन-देन के लिए

राशि के आधार पर सभी लेन-देन


Answer- C


Q. 14:  ऑनलाइन बैंकिंग के सन्दर्भ में फिशिंग अटैक का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?


फिजिकल बैंक कार्ड्स चुराना

यूजर्स के खाता जानकारी को अनाधिकृत करवाना

वित्तीय सलाह प्रदान करना

ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देना


Answer- B


Q. 15: NEFT लेन – देन के बारे में निम्न में क्या सही हैं ?


वे वास्तविक समय में प्रोसेस होते हैं

इनमे दिनभर में सेटलमेंट टाइम होता हैं

ये अधिकतम लेन-देन तक सीमित रहते हैं

वे केवल सप्ताह के दिनों में ऑपरेट होते हैं


[adsforwp id=”9889″]


Answer- B


Q. 16: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में NFC का मतलब क्या हैं?


नेशनल फाइनेंस कारपोरेशन

नियर फील्ड कम्युनिकेशन

नॉन फंगीबल करेंसी

नेटवर्क फाइल कण्ट्रोल


Answer- B


Q. 17: ऑनलाइन लेन-देन में एक पेमेंट गेटवे का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?


डिजिटल रसीद संग्रहण

बैंकों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना

डिजिटल मुद्रा को भौतिक नकद में परिवर्तन करना

प्रमोशनल ईमेल भेजना


Answer- B


Q. 18: ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लेन-देन में CVV (कार्ड सत्यापन मूल्य) का क्या उद्देश्य क्या हैं ?


कार्ड समाप्ति की तिथि

कार्डधारक का नाम

प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षा कोड

कार्ड बैलेंस की जानकारी


Answer- C


Q. 19: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर के लिए डिज़ाइन की गयी हैं और इसे क्रिप्टोकरेंसी विशेषता के लिए जाना जाता हैं ?


पेपल

अली पे

वेस्टर्न यूनियन

बिटकॉइन




Answer- D


“आप Vacancy Guru पर RSCIT Assessment 5 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”


Q. 20: ऑनलाइन भुगतान में डिजिटल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?


भौतिक नकद संग्रहण

ईमेल भेजना

डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन

स्टॉक मार्केट में ट्रेंड को ट्रैक करना


Answer- C


Q. 21: ऑनलाइन बैंकिंग में ट्रांसक्शन पासवर्ड का क्या हैं?


ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में लोग इन करना

विशिष्ट लेन-देन की पुष्टि करना

खाता सेटिंग्स बदलना

भूले गए पासवर्ड को पुनः प्राप्त करना


Answer- B


Q. 22: कोर बैंकिंग के अंतर्गत CDC का अर्थ हैं ?


सेंट्रल डाटा सेण्टर

कोर डाटा सेण्टर

कोर डेवलपमेंट सेण्टर

उपरोक्त में से कोई नहीं


Answer- A


Q. 23: IMPS को इसके _____________ हेतु जाना जाता हैं?


डिफर्ड सेटलमेंट प्रक्रिया

वास्तविक समय और तत्काल धन ट्रांसफर

लेन-देन की बैच प्रक्रिया

साप्ताहिक लेन-देन सीमाएँ


Answer- B


Q. 24: IMPS का अक्सर उपयोग किसके लिए होता हैं?


निर्धारित धन ट्रांसफर

आवर्ती भुगतान

तत्काल और एक-बार के लेन-देन के लिए

अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर्स



Answer- C


Q. 25:  मोबाइल भुगतान में मोबाइल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?


भौतिक नकद संग्रहण

संपर्क सूची का प्रबन्धन

डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन

इंटरनेट एक्सेस प्रदान करना


Answer- C


Q. 26: निम्नलिखित में से कौन सी एक सामान्य सुरक्षा सुविधा हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग में उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि के लिए किया जाता हैं?


कैप्चा

इमोजी प्रमाणीकरण

सोशल मीडिया लॉगिन

जिओटैगिंग


Answer- A


Q. 27: ऑनलाइन बैंकिंग में टू फैक्टर आथराईजेशन (2FA) का प्राथमिक लाभ क्या हैं?


लेन-देन की सीमा बढ़ाना

सरल लॉगिन प्रोसेस

अनेक सत्यापन विधियों का उपयोग करके सुरक्षा बढ़ाना

विशिष्ट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच


Answer- C


Q. 28: मोबाइल भुगतान में उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए सामान्यतः कौन सा सिक्योरिटी फीचर उपयोग होता हैं?


OTP (वन टाइम पासवर्ड)

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण

पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या)

उपरोक्त सभी


Answer- D


Q. 29: एप्पल पे और गूगल पे जैसी मोबाइल भुगतान प्रणालियों के पीछे मुख्य तकनीक क्या हैं?


नियर फील्ड कम्युनिकेशन

QR कोड

ब्लूटूथ

रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन




Answer- A




Q. 30: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी ब्लॉकचैन तकनीक की विशेषता हैं?


सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल

उच्च लेन-देन शुल्क

विकेन्द्रीकृत और सुरक्षित लेन-देन

सीमित पहुँच


Answer- C


Q. 31: सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कनेक्शन के सन्दर्भ में SSL/TLS का मतलब क्या हैं ?


सिक्योर सॉकेट लेयर/ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी

सिंपल सिक्योर लॉगिन/ ट्रांजेक्शन सिस्टम

सिस्टेमेटिक सिक्योरिटी लेयर

सेफ एंड साउंड लिंक


Answer- A