LESSON 14 

17.इनमे से कौन सा साइबर खतरा (CYCLE THREAT)नहीं है |  

A. वायरस (VIRUS)
B. ट्रोजन हार्स (TROJAN HORSE)
C.ई - कॉमर्स (E-COMMERCE)
D. डिनायल ऑफ़ सर्विसेज (डोस) (DOS)
18."HTTPS" में उल्लेखित "S" का क्या मतलब है |  
A. सिक्योर(SECURE) 
B. सर्वर (SERVER)
C.स्टेटिक (STATIC)
D. सिस्टम (SYSTEM)
19.निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (MAILING ETIQUETTE) के रूप में माना जाता है |  
A. ALL CAPS का अति (EXCESS) प्रयोग 
B. उच्च प्राथमिक (HIGH PRIORITY) का अधिक उपयोग 
C.रिप्लाई आल (REPLY ALL) का अधिक प्रयोग  
D. संक्षिप्त (BRIEF) और उचित (APPROPRIATE)विषय 
20.सुचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक (ISO STANDARD) है |   
A. आईएसओ 9000(ISO 9000)
B. आईएसओ 14000(ISO 14000)
C.आईएसओ 22000(ISO 22000)
D. आईएसओ 27001(ISO 27000)
21.भारतीय आईटी अधिनियम , 2000(IT ACT 2000) के नियम किस क्षेत्र को निंयत्रित (CONTROL) करने के लिए तैयार किए गये है |  
A. आय कर(TAXATION) 
B. औघोगिक प्रौद्यौगिकी  (INDUSTRIAL TECHNOLOGY)
C.सुचना प्रौद्यौगिकी  (INFORMATION TECHNOLOGY)
D. इनसाइडर ट्रेडिंग (INSIDER TRADING)
22.एक कंप्यूटर वायरस (COMPUTER VIRUS) जो पहचान को रोकने के प्रयास में एंटी - वायरस प्रोग्राम (ANTI- VIRUS PROGRAM) पर सक्रिय (ACTIVE) रूप से हमले करता है |  
A. वर्म (WORM)
B. रेट्रोवायरस (RETROVIRUS)
C.ट्रोजन हॉर्स (TROJAN HORSE)
D. घोस्ट वायरस (GHOST VIRUS)
23.क्यों कोई आपके कंप्यूटर में (हैक) बिना अनुभूति प्रवेश कर सकता है |  
A.उन्हें आप पसंद (LIKE) नहीं है  
B. अपराथ (CRIME) करने के लिए 
C.अस्लिल , दुर्भावनापूर्ण कार्यक्रमों (INAPPROPRIATE MALICIOUS PROGRAMS) आदि वितरित करने के लिए 
D. उपरोक्त सभी (ALL OF THE ABOVE)
24.यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमे आपसे आपके यूजरनेम (USER NAME) व पासवर्ड (PASSWORD) की मांग की जाती है ऐसी परिस्तिथि में आप क्या करेंगे |  
A. उसे अपने ईमेल प्रदाता (E-MAIL PROVIDER) के माध्यम से फिशिंग / स्पेस (FISHING/SPAM) के रूप में रिपोर्ट करेंगे |  
B. संदेश को हटाएगे (REMOVE)
C.संदेस को अपने ईमेल (E-MAIL) और पासवर्ड (PASSWORD) के साथ उतर देंगे 
D. इनमे से कोई भी नहीं (NONE OF THE ABOVE)
25. एक मजबूत पासवर्ड (STRONG PASSWORD) होना चाहिए :  
A. दोनों अपरकेस (UPPERCASE) और लोअरकेस (LOWERCASE) अक्षरों में 
B. एक शब्द जो याद रखना आसान होता है ,जैसे की पालतू जानवर का नाम (PET NAME)
C.नाम जिसमे कम 8 वर्ण और अक्षरों , सख्याओं और वर्णो का सयोजन हो 
D. आपका पूरा नाम 
26.निम्न में से कौन सा असली (ACTUALLY) सुरक्षा (SAFETY) और प्राइवेसी रिस्क (PRIVACY RISK) का उदारण नहीं है |   
A. हैकर्स (HACKERS)
B. वायरस (VIRUS)
C.स्पैम (SPAM)
D. आइडेंटिटी (IDENTITY)