Rscit Book Important Question In Lesson 3



LESSON:-3      अपने  कम्प्युटर को जाने 


NOTE:-

* सही ANSWER लाल रंग  मे TEXT लिखा है 
*ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न को पिंक  रंग  मे लिखा है 




1. कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बीच मध्यस्था का कार्य एवं सभी एप्लीकेशन प्रोग्राम्स को मैनेज करता है
(
a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एप्लीकेशन सिस्टम
(c) मल्टीपल सिस्टम
(d) इनमें से कोई नहीं

2. निम्न में से सिस्टम सॉफ्टवेयर है

(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (b) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(C) यूटिलीटी सॉफ्टवेयर (d) उपरोक्त सभी

3. कंप्यूटर को कार्य करने योग्य बनाता है और हार्डवेयर को आर्गेनाइज तथा कन्ट्रोल करता है.- (a) यूटिलीटी सॉफ्टवेयर (b) मल्टीपल सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर (d) ये सभी


4. माइक्रोसाफ्ट विण्डो (Win. 10/8/7/97/XP/Vista), मेक ओएस, लाइनेक्स, यूनिक्स इत्यादि उदाहरण है

(a) डेस्कटॉप आपरेटिंग (b) मोबाइल ऑपरेटिंग
(c) उपरोक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

5. एन्ड्राइड, विण्डो, Ios, Symbian इत्यादि उदाहरण है
(a) डेस्कटॉप ऑपरेटिंग (b) मोबाइल ऑपरेटिंग
(c) उपरोक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

6. कंप्यूटर सिस्टम की सरंचना में लेयर होती है
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (b) हार्डवेयर
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर (d) उपरोक्त सभी

7. ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य है-
(a) रिसोर्स मैनेजमेंट (b) एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस
(c) प्रोग्राम क्रियान्वयन
(d) उपरोक्त सभी
8. इनपुट-आउटपुट डिवाइस को कन्ट्रोल करना, नेटवर्किंग को सुगम बनाना और फाइल सिस्टम को प्रबंधित करने की सुविधा, हार्डवेयर और साफ्टवेयर को शेयरिंग कि अनुमति देना इत्यादि कार्य करता है
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (b) रिसोर्स मैनेजमेंट
(c) कंप्यूटर यूजर (d) इनमें से कोई नहीं


9. ग्राफिक्स यूजर इन्टरफैस का उदाहरण है
(a) Linux (b) Mac (c) विंडो10 (d) उपरोक्त सभी

10. यूजर को ग्राफिक्स आइकन का प्रयोग करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संवाद करने की सुविधा प्रदान करता है
(a) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस (b) एप्लीकेशन
(c) इमेज स्कैनिंग (d) सिस्टम ट्रे

11. कमाण्ड लाइन इन्टरफैस का उदाहरण है
(a) MS-DOS (b) Unix
(c) Win 10 (d) a और b दोनों

12. विण्डोज के द्वारा किसी विशेष प्रोग्राम और प्रोसेस के द्वारा उपयोग में लेने हेतु एक विण्डो एप्लीकेशन आवंटित किया जाता है जिसमें होते हैं

(a) टाईटल बार (b) मैन्यू बार
(c) विजेट्स (d) उपरोक्त सभी




13. पर्सनल कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्जन है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने डवलय किया है

(a) विंडोज 10 (b) विडोज 7
(c) विंडोज
(d) विडोज XP

14 विंडोज 10 अधिकारिक रूप से रिलीज किया गया था

(a) 29 जून 2015 (b) 29 मार्च 2015
(c) 12 मार्च 2014 (d) 29 जुलाई 2015

15. कम्प्यूटर को शुरू और रिस्टार्ट करना कहलाता है
(a) ऑपन करना (b) चालू करना
(c) बूटिंग (d) उपरोक्त सभी

16. कम्प्यूटर में लॉगिन करने के बाद जो एरिया (स्क्रीन) दिखाई देता है उसे कहते हैं

(a) डेस्कटॉप (b) पिक्चर
(c) टॉस्कबार (d) आइकन

17. यह डेस्कटॉप बैकग्राउण्ड पिक्चर, आइकन और टॉस्कबार का समूह होता है।
(a) डेस्कटॉप (b) पिक्चर
(c) टॉस्कबार (d) आइकन

18. यूजर इन्टरफेस के स्क्रीन के (निचे की और) बॉटम में एक बार (Bar) होती है

(a) टाइटल बार (b) मेन्यू बार
(c) स्कॉल बार (d) टॉस्कबार


19. एक छोटी पिक्चर जो कि एक प्रोग्राम, फोल्डर अथवा प्रोग्राम फंक्शन को रिपेजेन्ट करती है और डेस्कटॉप पर उपलब्ध इन छोटी पिक्चर को किसी टेक्सट के द्वारा एक नाम दिया जाता है। जिन्हें कहा जाता है

(a) आइकन (b) टॉस्कबार
(c) पिक्चर (d) ये सभी

20. बैकग्राउण्ड में रन हो रहे प्रोग्राम को होल्ड करने के लिए जो आइकन होते है उन्हें कहा जाता है

(a) फोल्डर (b) सिस्टम ट्रे
(c) आइकन (d) स्टेटस बार

21. टॉस्कबार में
Clock के दूसरी तरफ के बटन और सिस्टम ट्रे को कहते
(a) आइकन (b) मेन्यू बार
(c) स्टार्ट बटन (d) स्टेटस बार

22. जब स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो ........खुल जाता है जिसमें कई प्रोग्राम के मेन्यू और डेटा का कलेक्शन होता है।
(a) आइकन (b) मेन्यू बार
(c) टॉस्कबार (d) स्टार्ट मेन्यू

23. आइकन को रिप्रेजेन्ट करने के लिए जो लिक होता है उसे कहा जाता है
(a) आइकन मेन्यू (b) आइकन बार
(c) स्टार्ट बार (d) शार्टकट आइकन

24. की-बोर्ड और अन्य कोई डिवाइस पर स्थित स्टार्ट बटन (Win Key) को प्रेस करके ऑपन किया जा सकता है

(a) मेन्यू बार (b) स्टार्ट मेन्यू
(c) स्टेटस बार (d) ये सभी

25. ......बटन पर क्लिक करके, आप अपनी डिवाइस को स्लीप मोड अथवा डिवाइस को शट डाउन
और रिस्टार्ट कर सकते हैं।

(a) पॉवर (b) प्रिंट बटन
(c) स्कोर बटन (d) टेब बटन
26.टास्क -बार के एक तरफ Clock और दूसरी तरफ Start Win होती है। Clock के नजदीक ही कई आइकन का समूह होता है जो ओपन इनविजिवल फ्रेम को रिप्रेजेंट करना है इस एरिया को कहा जाता है स्टार्ट मेन्यू (d) उपरोक्त सभी



(a) स्टार्ट आइकन



(b) सिस्टम ट्रे



(c)

(b)

टास्क-बार के मुख्य हिस्से में कभी कभार आइकॉन का छोटा समूह होता है जिसे कहा जाता है इन आइकॉन पर क्लिक करने पर सम्बधित सूचना/प्रोग्राम खुल जाते है

(a) क्विक-लांच बार (b) स्टेटस बार

(c) मेन्यू बार

(d) टाइटल बार

(a)




Computer Question Bank

28. पार्ट मेन्यू 8indows 8, Wjndro%.5 8.1 में स्टार्ट मेन्यू नहीं था। जिसमें कुछ
|Windows 10 में वापस लाया गया है इसके साथ ही एक स्पेस दिया गया है जिसके

19. 3ाउन्ट ऑपान पर क्लिक करके कर सकते है (d) उपरोक्त सभी (b) डिवाइस को लॉक करना (d) उपरोक्त सभी (d)
को सम्मिलित कर सकते है- dav केवरेट App (b) प्रोग्राम, log (C) वेबसाइट

(0 अकाउन्ट पिक्चर बदलना () মা ऊंट को साइन आउट करना 30. अल एएस पर क्लिक करते हुए सभी एस

को और प्रोग्राम को देख सकते हैं

(4) अल्फरवेटिक (b) न्यूमेरिक अ. किसी विशेष एवं को ढूंढने के लिए (a) मेन्टूरबार (b) सर्व वाँक्स (c) क्षमतानुसार (d) कोई नहीं में जाकर ढूंढ सकते है (c) वर्ड (d) एमएसपेंट (a)

. की सहायत्ता से किसी भी प्रोग्राम में काम करते हुए सीधे डेस्कटॉप क्षेत्र को देख सकते हैं।

32. (a) Wind (b) Ctrl+D (c) Alt +D (d) Shift +D 33. जब हम किसी फोल्डर को ओपन करते हैं तो जो विण्डो दिखाई देती है उसे कहा जाता है- (a) विण्डोज एक्सप्लोरर (b) फाइल एक्सप्लोरर (c) a or b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (a)
34. एक साथ कई app तथा प्रोग्राम खोल रखें है तो एक नया बटन उपलब्ध होता है
(a) टास्क वार

(b) टास्क-व्यू

(c) टास्क प्रोग्राम

(d) उपरोक्त सभी

35. ओपन प्रोग्राम्स की विडो के बीच स्विच कर सकते हैं (a) Alt + Tab (b) टास्क-व्यू बटन (c) (c) a or b दोनों (d) उपरोक्त सभी (b) (c)
36. सभी Running app तथा प्रोग्राम्स को देखने के लिए .. . पर क्लिक करें उसके गম किसी भी आइटम को खोलने के लिए उस पर क्लिक करें
37. आप विंडोज स्टोर से (c) टास्क प्रोग्राम (d) उपरोक्त सभी (b को डाउनलोड कर सकते हो जिसका आइकन टॉस्कबार में होता है।
(a) टास्क बार (b) टास्क-व्यू

(a) गेम्स

(b) एप्स

(c) वीडियो

(d) उपरोक्त सभी

(d)

38. माइक्रोसॉफ्ट वायस पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट को Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ
लान्च किया गया है

(a) विंडो

(b) कोरटान

(c) एल्ट

39. Windows 10 में कितने प्रकार के आइकन्स होते हैं?
(a) सिस्टम ट्रे

(b) क्विक लॉन्च

(c) शॉर्टकट

(d) सिफ्ट

40. प्रोग्राम कम्यूटर डेटा को मैनेज, रिपेयर और ऑप्टीमाइज करता है।
(a) यूटिलिटिज

(d) उपरोक्त सभी

(b)

(d)

(b) बेसिक एप्लीकेशन (c) a or b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (c)

41. कैलकुलेटर, मैथ इनपुट पैनल और स्निप्पिंग टूल आदि किस प्रोग्राम के उदाहरण है (a) यूटिलिटिज (b) वेसिक एप्लीकेशन (c) a or b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (c) 42. जोड़ने, घटाने, गुना करने, भाग देने एवं प्रोग्रामिंग, साइंटिफिक और स्टेटिस्किल आधुनिक
की जा सकती है

(a) कैलकुलेटर

(b) मैथ इनपुट पैनल (c) स्निप्पिंग टूल

(d) उपरोक्त सभी



(a) कैलकुलेटर

उपरोक्त

(b) मैथ इनपुट पैनल स्निप्पिंग

(a) कर सकते

(a) (b)

उपरोक्त

(a)

(b)

(a) उपरोक्त प्रोग्राम को टाइपिंग उपरोक्त

फाइल

(a)

(a) (b)

है

(a)

(a) फाईल

(b) डाक्यूमेंट

फोल्डर

(a) फाईल (b)

है

में (a)

कम्प्यूटर

(a) फाइल (b)



विजय () ईल

Computer Question Bank (b) फोल्डर (c) लोकेशन

(d) ड्राईट

58. फाईल एवं फोल्डर को घरमानेन्ट डिलीट किया जा सकता है. ta) Shift +Delete (b) Alt +Dclete (c) Cirl +Delete (d) Win + Delete
59. सामान्य अनुप्रयोग/एलीकेशन है
() मइळ्रोसॉफ्ट पेट (b) वर्डपंड 60. वर्डपैड को रन कमांड से खोलने के लिए एंटर

(C) टाइपिंग

करें

(c) write.exe

(d) उपरोक्त सभी

(d) wrote

(3) write.cse (b) wite.cxe . एक्सटेंशन फाइल के प्रकार को बताता है और वह प्रोग्राम इंगित करता है जिसमे छाहत

61. बनाई गई थी।
(a) फाइल लोकेशन (b) फाइल नाम (c) फोल्डर 62, नॉर्टन, विवकहील. अवीरा, केस्पर्सकी आदि उदाहरण है

(३) वायरस एप्लिकेशन () एंटीवायरस एप्लिकेशन

(d) फोल्डर नाम

(b) यूटिलिटी एप्लिकेशन

(d) इनमें से कोई नहीं

()

63. विंडोज 10 में अंतर्निहित एंटीवायरस समाधान शामिल है, जो पटभूमि में चलता है जिसे..कहा जा है।
(a) विडोज डिफेडर

(c) वायरस एप्लिकेशन

(b) विडोज एप्लिकेशन

(d) उपरोक्त सभी

64. निम्न में से कौन आपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का उदहारण नहीं है ta) लाइनेक्स (b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (c) यूनिक्स
65. कोरटाना (Cortana)
की तरह इस्तेमाल किया जा सकता

(a) इनबॉक्स (Inbox) की तरह इस्तेमाल होता है। (b) सर्व (Search) बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है

(2)

(d) माइक्रोसाफ्ट विण्डे

है

(c) मेलबॉक्स (Mailbox) की तरह इस्तेमाल होता है (d) उपरोक्त में से कोई नहीं . के कोई भी कम्प्यूटींग डिवाइस काम नहीं कर सकती

66, दिना

(a) डाटाबेस मैनेजमेंट

(e) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(b) ऑपरेटिंग सिस्टम.

(d) एल्पीकेशन सॉफ्टवेयर

67. कम्प्यूटर को बूट करना (Booting a Computer) का अभिप्राय क्या (a) कम्प्यूटर Standby mode में करना
(c) कम्प्यूटर shut down करना 68. आप विडोज स्टोर से कर सकते है

(a) गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।

(c) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

है

(b) कम्प्यूटर Stan करना

(d) Internet Explorer शुरू करना

(b) एप्स डाउनलोड कर सकते हैं

(d) उपरोक्त सभी कर सकते हैं

30

)

d)

(b)

टी

69. यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट की गई फाईल्स और फोल्डर्स को टैम्पररी स्टोर करता है
(a) इनबॉक्स

(b) फोल्डर

(c) रिसाईकिल बीन (d) उपरोक्त सभी (

- हार्डवेयर:- सीपीयू, मैन मेमोरी और इनपुट आउटपुट डिवाइस इत्यादि होते हैं।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर - ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर का कम्पोनेन्ट होता है। जैसे-

विजय

Shiv Publications

31

मेमोरी मैनेजमेंट रूटीन्स. इनपुट/आउटपुट कन्ट्रोल (I/O) व फाइल इत्यादि शामिल होते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:- ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें यूजर द्वारा एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के जरिये अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग में लिया जाता है तथा कार्य करने हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है।

WYSIWYG: What Tou see Is What You Get" - स्क्रीन पर प्रदर्शित इमेज (टेक्स्ट या कुछ और) आपके पेपर पर प्रदर्शित होने वाली इमेज से हु-बहु मिलनी चाहिए। इमेज स्कैनिंग (Image Scanning). स्कैन्ड की गई इमेज पर तात्कालिक विजुअल रिप्रेजेन्टेशन

इमेज स्केनिंग कहलाता है, ताकि यूजर से तुरंत फीडबैक मिल सके।

> प्रोसेस वाले ग्राफिक्स:- इसके अंतर्गत ऐसे एप्लीकेशन पैकेज जैसे फोटोशोप व फायरवर्क्स जो इमेज को मैनीपुलेट/बदल सकते है को शामिल किया गया है। एनीमेशन और मल्टीमीडिया सपोर्ट:- विजुअल आधारित टीचिंग प्रोसेस से टच सेंसिटिव सूचना

कीओस्क तक लगभग सभी प्रकार के एप्लीकेशन में इनका उपयोग होता है। > दिव्यांग लोगों के लिए प्रावधान:- डेस्कटॉप के इंटरफ़ेस को दृष्टी बाधित व्यक्तियों के अनुरूप

कॉन्फिगर करना, कॉन्ट्रास्ट को सेट करके बैकग्राउण्ड कलर प्रोवाइड करना। - विण्डोज इन्टरफैस को ग्राफिक्स इन्टरफेस भी कहा जाता है। यह माउस अथवा आइकन के द्वारा

उपयोग में लिया जाता है।

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम Windows NT परिवार का हिस्सा है और Windows 7, 8.1 का नया वर्जन है। → माइक्रोसॉफ्ट Windows के पुराने प्रचलित वर्जन Windows 8/8.1, Windows 7, Windows

Vista, Windows XP, Windows 200, Windows 98, Windows NT, Windows 95

और MS-DOS है। > कोल्ड बूट एक मैथड है जिसमें कम्प्यूटर पावरलैस स्टेट से स्टार्ट होता है। विभिन्न प्रकार के की कॉम्बीनेशन और मेन्यू के द्वारा कम्प्यूटर को रिबूट करना वार्म बूटिंग कहलाता है। - मल्टीपल डेस्कटॉप: अगर आप कई प्रोजेक्ट, अलग अलग एप तथा प्रोग्राम का उपयोग करते हुए एक

साथ कार्य कर रहे है तो आपको डेस्कटॉप जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।इसकी मदद से आप सभी

चीजों को सुन्दरता से व्यवस्थित कर सकते हैं। विंडोज मोबिलिटी सेंटर कुछ सेटिंग्स निम्न है जिन्हें आप मोबिलिटी सेन्टर में पाएगे-

बाईटनेस:- स्लाडर को मूव करके डिस्पले की ब्राईटनेस को एडजस्ट कर सकते है। वाल्यूम:- स्लाइडर को मूव करें लेपटॉप के स्पीकर वैल्यूम को एडजस्ट कर सकते है या म्यूट चेक

बॉक्स को चेक (क्लिक) कर सकते हैं। बैटरी स्टेट्स:- यह बताता है कि बैटरी में कितना चार्ज बचा हुआ है अथवा लिस्ट से पावर प्लान

को सेलेक्ट करता है।

वायरलेस नेटवर्क:- यह नेटवर्क कनेक्शन के स्टेटस को बताता है अथवा आप नेटवर्क एडवटर

को ऑन ऑफ कर सकते है।

0 स्क्रीन रोटेशन:- आपके टेबलेट पीसी की स्क्रीन का ओरिएंटेशन पोट्रेट से लैंडस्केप (अथवा

इसक उल्टा) बदल सकते है।