RSCIT Book Lesson- 8.
Accessing
Citizen Service in Rajasthan ("राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुंच")
राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुंच सिंगल साइन ऑन सुविधा (Single Sign On Facility- SSO)
:
SSO का पूरा नाम सिंगल साइन ऑन है। और यह राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई एक सेवा है। जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक राजस्थान सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सेवाओं को यहां पर देख सकता है। और उनका लाभ उठा सकता है। इसके लिए सिंगल यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन किया जाता है।
अगर दोस्तों एस.एस.ओ. सुविधा नहीं होती तो हमें सरकार की अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर और अलग-अलग यूजर आईडी याद करने पड़ते पर एसएसओ होने के कारण हमारी सभी सुविधाएं यहां से हम प्राप्त कर सकते हैं।
नागरिक के लिए लॉगइन का निर्माण (Creation of Citizen Login) :
एसएसओ आईडी में हम निम्न प्रकार से लॉगइन कर सकते हैं -
⇀ नागरिक के रूप में
⇀ उद्योग के रूप में
⇀ सरकारी कर्मचारी के रूप में
तो चलिए हम जानते हैं कि नागरिक, उद्योग, सरकारी कर्मचारी इन तीनों से पंजीकरण करने के लिए हमें क्या चाहिए।
⇀ नागरिक के रूप में पंजीकरण -
भामाशाह कार्ड का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।
आधार कार्ड का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।
फेसबुक का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।
गूगल खाता का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।
⇀ उद्योग के रूप में पंजीकरण -
आधार कार्ड का प्रयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं।
व्यापार पंजीकरण नंबर का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।
⇀ सरकारी कर्मचारी के रूप में पंजीकरण - राजस्थान सरकार के कर्मचारी (एसआईपीएफ उपयोगकर्ता) अपनी आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए तीन रूपों से आप एसएसओ आईडी में पंजीकरण कर सकते हो।
पंजीकरण करते समय यह सत्यापन किया जाता है कि, आपके द्वारा बनाया जा रहा एसएसओ खाता आपका ही है या नहीं।
इसके लिए बायमेट्रिक और OTP ऑप्शन दिए जाते हैं।
जिसमें ओटीपी आपके मोबाइल पर आती है। जो मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है।
और बायमेट्रिक में बायमेट्रिक के द्वारा आपके फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं।
और उसके बाद में आपका एसएसओ अकाउंट बन जाता हैं।
➧ नागरिक सेवाएं प्राप्त करना : एक बार जब आप अपना एसएसओ आईडी सफलतापूर्वक बना लेते हैं। तो आप राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस आईडी का उपयोग कर लॉगइन कर सकते हैं।
➧ बिजली / पानी बिल भुगतान - नागरिक ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन बिल का भुगतान अपने एसएसओ लॉगइन से कर सकता है यह बहुत ही सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया होती है।
➧ मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना - आम तौर पर यह प्रमाणित करने के लिए कि वह व्यक्ति राज्य का मूल रूप से निवासी है। सरकार द्वारा मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। यह सेवा ईमित्र लॉगइन के माध्यम से नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।
➧ रोजगार विभाग में पंजीकरण - एक नागरिक एसएसओ आईडी के द्वारा रोजगार विभाग में पंजीकृत बहुत ही आसानी से हो सकता है।
➧ विश्वविद्यालय में एडमिशन शुल्क भरना - एक निवासी अपने ईमित्र लॉगइन के माध्यम से विश्वविद्यालयों की विभिन्न सेवाओं के लिए भी भुगतान कर सकते हैं।
➧ भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन नामांकन - भामाशाह कार्ड नामांकन ईमित्र किओस्क और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से नागरिकों द्वारा स्वयं किया जा सकता है।
➧ राजस्थान संपर्क में शिकायत दर्ज करना - राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निवासी को सर्वप्रथम एसएसओ आईडी लॉगिन करनी होती है। और उसके बाद में वह आसानी से राजस्थान संपर्क से जुड़ सकता है।
➧ ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली - भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली खदान की कमी से निपटने के लिए जरूरी बंदोबस्त करने तथा जरूरतमंद नागरिकों के बीच सस्ती कीमतों पर अनाज वितरण उद्देश्य के साथ विकसित की गई है। राजस्थान में नागरिकों के लिए जानकारी और विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है नीचे लिंक पर क्लिक करके आप वहां जा सकते हैं। और अपना राशन कार्ड आदि का विवरण बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Website URL -https://food.raj.nic.in
Social Plugin